रामलीला ग्राउंड के बाहर रखवाए दो नए स्मार्टबिन, मेयर ने किया उद्‌घाटन

शहर में कचरे की समस्या का समाधान करने के उद्देश्य से मंगलवार को इको कंपनी की ओर से दो स्मार्टबिन शहरवासियों के लिए रख दिए गए। कंपनी की ओर से अभी रामलीला ग्राउंड के पास बनाए गए सेकेंडरी लिफ्टिंग प्वाइंट पर दो ही स्मार्टबिन लगाए गए हैं। अगले 15 दिनों के भीतर शहर के 39 लिफ्टिंग प्वाइंट पर स्मार्टबिन लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। मंगलवार को नगर निगम के मेयर अनिल वासुदेवा ने रिबन काटकर इनका उद्घाटन किया।

निगम हेल्थ अफसर डॉ. एनके सिंह ने लगाए गए स्मार्टबिन की खासियत बताते कहा इसमें ऑटोमेटेड सेंसर लगा है, जो बिन के 70 प्रतिशत भर जाने पर कनेक्ट किए गए मोबाइल फोन पर खुद संदेश भेज देगा। यही नहीं, 10 फीट गहरे यह बिन 6 फीट जमीन में जबकि 4 फीट जमीन से बाहर होंगे। डंपर में डाले कूड़े की बदबू भी लोगों को नहीं सताएगी। उन्होंने कहा कि कंपनी के कर्मचारी स्मार्टबिन से कूड़ा इकट्ठा करके उसे डेयरीवाल स्थित डंपिंग स्थान पर डंप करेंगे। मेयर अनिल ने बताया कि चेन्नई की इको गार्ड कंपनी के साथ निगम ने एग्रीमेंट किया है जो स्मार्टबिन के जरिए शहर का कूड़ा एकत्र करके निकटवर्ती डेयरीवाल में जाकर डंप करेगी। इस मौके पर पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुरेश शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित पुरी, डॉ. संजय शर्मा, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर दीपक कुमार, एसआई विकास वासुदेव, सफाई मजदूर युनियन प्रधान रमेश कटो, महासचिव रमेश दरोगा, जेई पंकज भी उपस्थित थे।

रिबन काटकर स्मार्टबिन का उद्‌घाटन करते मेयर अनिल वासुदेवा और अन्य।

SOURCE: goo.gl/ajwtwA

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *