रामा नाटक क्लब लेहरुण की ओर से आगामी माह होने जा रही रामलीला के मद्देनजर झंडा पूजन किया गया। संजय धीमान व सन्नी मेहरा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रभू राम की लीला का मंचन नवरात्रों में शुरु किया जाएगा, जिसके उपलक्ष्य में आज झंडा पूजन का कार्यक्रम करवाया गया।
इस मौके पर गुलशन मेहरा, बंटी डोगरा, शुभम मेहरा, हैप्पी मेहरा, अक्षय मेहरा, सुधीर मेहरा, मनु मेहरा, शिवम भारद्वाज आदि मौजूद थे।