इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस संगठन शाहपुरकंडी टाउनशिप की बैठक हरमेज ¨सह की अध्यक्षता में एसोसिएशन होस्टल कार्यालय में हुई। अध्यक्ष हरमेज ¨सह मेजा ने बताया कि बीते दिन संगठन की एक बैठक केबिनेट मंत्री राणा गुरजीत से हुई।
इसमें संगठन की ओर से रणजीत सागर बांध परियोजना और शाहपुरकंडी बांध परियोजना पर कार्यरत कर्मचारियों की मांगे जैसे 4-9-14, डीए की स्पेशल इंक्रीमेंट, पे-कमीशन की रिपोर्ट के अलावा बांध परियोजना पर कार्यरत कर्मचारियों को मुफ्त 250 यूनिट बिजली देने की मांगों के बारे में विस्तारपूर्व बताया।
केबिनेट मंत्री ने उनकी मांगों को जायज ठहराते हुए आश्वासन दिया कि इन सभी मांगों को सरकार की ओर से जल्द पूरा किया जाएगा तथा कर्मचारियों का हक उन्हें जल्द मिलेगा।
इस मौके पर बाल किशन, पवन पाली, अमरजीत बब्ल, अमरजीत ¨सह जंडीर, केवल ¨सह, सुलखन ¨सह, बलवीर ¨सह, विजय कुमार, काला राम बनीलोधी मौजूद थे।