मुख्यचुनाव अधिकारी, पंजाब की हिदायतों के तहत 1 जनवरी 2017 के आधार पर जिन युवकों की आयु 18 वर्ष होने जा रही है, उनकी वोट बनाने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए वर्कशाप लगाई गई। एवलन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लगाई गई इस वर्कशाप में डीसी अमित कुमार मुख्यातिथि होंगे। वर्कशाप में तीनों विधानसभा क्षेत्र पठानकोट, भोआ और सुजानपुर के चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी, सहायक चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी, सरकारी गैर सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों कालेजों के मुखिया, एनजीओ के अध्यक्षों, जिला स्तरीय स्वीप कमेटियों ने भाग लिया। इस दौरान जिलाधीश ने कहा कि जिन युवकों की आयु 18 वर्ष होने जा रही है, वह अपना वोट फार्म-6 भर कर बना सकते हैं। उन्होंने उपस्थितियों से कहा कि युवकों को जागरूक करें कि वह अपना वोट अवश्य बनाएं। वहीं इसके लिए स्कूलों कालेजों में कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक किया जाए। इस अवसर पर एसडीएम धारकलां गुरजीत सिंह, एसडीएम पठानकोट डा. अमित महाजन, इंजीनियर नरेश महाजन, जिला नोडल अधिकारी रजिन्द्र सिंह, तहसीलदार सर्बजीत सिंह, आशा भगत, डा. विनीता डोगरा, मीनाक्षी महाजन, राजा जुल्का, राकेश शर्मा मौजूद थे।
युवाओं को वोट का महत्व बताने के लिए वर्कशाप लगाई गई।
SOURCE: goo.gl/JcikTz