प्रगति महिला यूथ क्लब की ओर से तीज का त्योहार पठानकोट पब्लिक स्कूल मे ¨प्रसिपल मधु मोहन की अध्यक्षता में मनाया गया। समाज सेवक अवतार अबरोल व उनकी धर्म पत्नी मुख्यतिथि के रूप में उपस्थित हुई।
दीप प्रज्जवलित करने के बाद आर्ट ऑफ लि¨वग के टीचर संजीव शर्मा ने शिव वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम के दौरान स्कूल की छात्राओं ने पंजाबी लोक नृत्य गिद्दा, भंगड़ा, किकली प्रस्तुत की, जिसे उपस्थित जनों ने खूब सराहा।
क्लब की चिफपेट्रन अमिता शर्मा व प्रधान मधू मोहन ने अपने सम्बोधन में नई पीढ़ी के पश्चिमी सभ्यता के रंग में रंग कर अपनी सभ्यता को भूल जाने पर गहरी ¨चता व्यक्त की।
प्रतियोगिता में म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में वाणी सेठ ने पहला, कविता हांडा ने दूसरा व पूजा घई ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर अलका ऑल, एडवाइजर विजय पासी, पुजा घई, कविता हौंडा, प्रभा महाजन, नीरू शर्मा, रंजना महाजन, संजीव शर्मा स्कूल के स्टाफ मे कविता, विनोद बाला, सीमी,लीना, रीतु आदि उपस्थित थे।