मीरी पीरी प्रचार संस्था पठानकोट की ओर से धर्म प्रचार कमेटी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी अमृतसर के विशेष सहयोग के तहत बच्चों एवं युवाओं को सिख धर्म के गौरवमय विरसे एवं इतिहास से जोड़ने के लिए जिला पठानकोट के विभिन्न गुरुद्वारों में आयोजित की गई साप्ताहिक गुरमति कक्षाएं सम्पन्न हो गई।
इसी के तहत गांव रछपालवां के गुरुद्वारा साहिब में गुरमति कक्षाओं में भाग लेने वाले बच्चों को सम्मानित करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें एसजीपीसी के सदस्य जत्थेदार सुच्चा ¨सह लंगाह विशेष रूप से उपस्थित हुए।
उन्होंने बच्चों को प्रमाण पत्र एवं धार्मिक पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया। जत्थेदार लंगाह ने अपने सम्बोधन में जहां मीरी पीरी प्रचार संस्था की ओर से किये गए अहम धार्मिक कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की वहीं बच्चो को अकादमिक शिक्षा के साथ-साथ धार्मिक शिक्षा में भी रूचि रखने के लिये प्रेरित किया ।
संस्था के चेयरमैन गुरमिन्द्र ¨सह चावला व अध्यक्ष गुरनाम ¨सह छीना ने बताया कि जिला पठानकोट के विभिन्न गुरुद्वारों में पांच सौ से अधिक बच्चे ने भाग लेकर सिक्ख धर्म की विस्तार पूर्वक जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि बच्चों के आज धार्मिक लिखित मुकाबले करवाए गए हैं जिसके नतीजों का ऐलान संस्था की ओर से गुरूद्वारा बारठ साहिब में 13 जून से लगाए जा रहे पांच दिवसीय गुरमति ट्रे¨नग कैंप के समापन समारोह यानि 18 जून को घोषित किये जाएंगे। इन परीक्षाओं में प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय रहने वाले बच्चों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।