वन विभाग के मजदूरों ने आज दुनेरा वन रेंज कार्यलय में धरना देकर रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी बिशन ¨सह, देव राज, रफ्फल, शाम ¨सह, कर्म चंद, किशन, राम चन्द, बाला आदि ने बताया कि मजबूरीवश वह दिहाड़ी का काम करते हैं, लेकिन विभाग पिछले कई माह से उनकी दिहाड़ियां दबाये बैठा हैं।
उन्होंने कहा कि जिसकी सिफारिश होती हैं, उसे हर माह पैसे मिल जाते हैं और हम लोग कई चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन हर बार उन्हें टरका दिया जाता हैं। वहीं इस संबंध में वैन रेंज ऑफिसर जंग बहादुर ने कहा कि मामला उनसे पहले व पुराना हैं, फिर भी वे कोशिश करके कि जल्द ही मजदूरों को उनकी मजदूरी दिलवाई जाए।