आदर्शछिंजमेला कमेटी छोटेपुर की ओर से सिद्ध बाबा बनखंडी नाथ को समर्पित 20वां वार्षिक छिंज मेला कमेटी के चेयरमैन सेवादार सुरजीत कुमार की अध्यक्षता में करवाया गया। इसमें पूर्व नगर कौंसिल अध्यक्ष एवं भाजपा उपाध्यक्ष राज कुमार गुप्ता मुख्य मेहमान के तौर पर उपस्थित हुए। सर्वप्रथम सुबह झंडा पूजन की रस्म अदा करने के बाद कंजक पूजन करके बाद दोपहर को श्रद्धालुओं में भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया।
राज कुमार गुप्ता ने कुश्ती मुकाबलों का शुभारंभ किया। तत्पश्चात गांव मुद्दे से पहलवान शैफ अली, लतीफ, गौरा, सोनु, सुरमू, पडिया लाहड़ी से राजू, गुरदासपुर से कुलदीप, सरना से विक्की, धमराई से लक्की, पठानकोट से बिट्टू, दीनानगर से विजय, सुजानपुर से काला, कुठेड़ से अब्बू, बारठ साहिब से राकेश, दीनानगर से गोल्डी आदि ने कुश्ती मुकाबलों में अपने जौहर दिखाए। इस दौरान छोटी माली का मुकाबला लतीफ तथा गौरा पठानकोट के बीच हुआ, जिसमें लतीफ मुद्दे ने गौरा को चित कर छोटी माली पर कब्जा किया।
इसी प्रकार बड़ी माली का मुकाबला बिट्टू पठानकोट तथा सुरमू मुद्दे के बीच करवाया गया। इस रौचक मुकाबले में आखिरकार बिट्टू पठानकोट ने सुरमू को धूल चटाकर माली अपने नाम की। मुख्यातिथि राज कुमार गुप्ता ने युवाओं को नशों से दूर रहकर खेलों में ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से ही युवाओं का ध्यान नशे से हटाया जा सकता है। इस मौके पर बड़ी माली के विजेता को 5100 रुपए जबकि उपविजेता को 3100 रुपए की नकद राशि भेंट कर सम्मानित किया गया। छिंज मेला कमेटी की ओर से मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छिंज मेला कमेटी अध्यक्ष जगतार सिंह जग्गा, थाना प्रभारी परमवीर सैनी, जगदीप सलारिया, डिप्पी काटल, लक्की कुमार, सरपंच रमेश ठाकुर, शिव कुमार, मदन लाल, निरंजन सिंह, सुरेन्द्र कुमार, बाछा, बलबीर कुमार, महेश कुमार आदि मौजूद थे।
गांव छोटेपुर में करवाए छिंज मेले में विजेता पहलवानों के साथ भाजपा जिला उपप्रधान राज कुमार गुप्ता अन्य।
SOURCE: goo.gl/dVy0BX