क्षेत्रवासियों की एक विशेष बैठक भारत भूषण शर्मा की अध्यक्षता में थरियाल चौक में संपन्न हुई। इस मौके पर भारत भूषण शर्मा ने कहा कि बरसात के चलते क्षेत्र की अधिकतर सड़कों का हालत ¨चताजनक बनी हुई हैं।
उन्होंने बताया कि थरियाल चौक से डिफेंस रोड़, डिफेंस रोड़ से सुजानपुर वाया निहालपुर, डिफेंस रोड़, माधोपुर यूबीडीसी पुल, आर्मी गेट से सीपीडब्ल्यूडी चौक, माधोपुर-शाहपुरकंडी सड़क, चौक दा खुह सुजानपुर आदि दर्जनों सड़कों की हालत खस्ता हैं।
उन्होंने कहा कि सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़ चुके हैं। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की हैं कि जल्द से जल्द सड़कें की रिपेयर की जाए। इस अवसर पर राकी ललोत्रा, भूषण कुमार, जरमेज ¨सह, गंर्धव ¨सह, नरेश, कपिला, बचित्र, नेक राम, ¨रकु कुमार आदि मौजूद थे।