बस स्टैंड के बाहर सवारियां बिठाने वाले बस चालकों पर कार्रवाई

बस स्टैंड की बजाय बाहर से सवारियां बिठाने वाले बस चालकों पर जिला प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंधी जिला ट्रैफिक पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारियों को आदेश किया गया है ऐसा करने वाले बस चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

यह बात एसडीएम पठानकोट डॉक्टर अमित महाजन ने शुक्रवार को परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के साथ एक मी¨टग में कही।

एसडीएम ने कहा कि शहर में इस प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाने के बाद मलिकपुर चौक से बस स्टैंड पर आए बिना सीधे जम्मू की ओर निकल जाने वाली बसों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बसों को स्टैंड पर लाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी करना शुरू कर दी है। बाईपास निकलने वाली बसों को स्टैंड पर लाने का काम दूसरे फेज में किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि वह इस मसले पर पठानकोट डिपो के जनरल मैनेजर से अगले सप्ताह स्पेशल तौर पर बात करेंगे और जितनी बसों का भी अंदर आने का टाइम होगा उन्हें हर हाल में अंदर लाया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *