बरसात में क्षतिग्रस्त गलियों में पानी जमा रहने से मोहल्ले के लोग परेशान

रामलीला ग्राउंड के नजदीक स्थित घरथोली मोहल्ला में कई क्षतिग्रस्त गलियों की मुरम्मत न होने के कारण बरसात के दिनों में पानी की निकासी न होने के चलते उक्त गलियां छप्पडों का रूप धारण कर लेती है।

इन बरसात के दिनों में मोहल्ले की गलियों में पानी भरने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गलियों में पानी भरने से नालियों का गंदा पानी भी लोगों के घरों में घुस जाता है तथा गंदा पानी यहां-वहां फैला रहने से मच्छर-मक्खियां पैदा हो रही है।

इस संबंधी मोहल्लावासी रमन कुमार व अन्यों ने बताया कि काफी समय से मोहल्ले की कुछ गलियों की हालत बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। जिसे ठीक नही करवाया जा रहा है। जिसके कारण मोहल्ले के लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।

अब बरसात के दिनों में गलियों में पानी एकत्रित रहने से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। उनकी मांग है कि इन क्षतिग्रस्त गलियों को तुरंत ठीक करवाकर लोगों को राहत पहुंचाई जाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *