पेरेंट्स बच्चों को बताएं ट्रैफिक रूल्स, कम होंगेे हादसे: देवराज

जेएमकेइंटरनेशनल स्कूल में ट्रैफिक एजुकेशन सैल की ओर से जागरुकता सेमिनार लगाया गया। इसकी अध्यक्षता एएसआई देवराज ने की। इस दौरान स्कूल प्रिंसिपल विनीता महाजन विशेष रूप से उपस्थित हुईं।

सेमीनार में स्कूली बच्चों को एएसआई देवराज ने यातायात नियम बताए और उन्हें नियमों का पालन करने के लिए शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय हेल्मेट का प्रयोग करें, शराब पीकर वाहन चलाएं, वाहन के दस्तावेज पूरे रखें, ट्रिपलिंग करें, रोड क्रॉस करते समय आगे-पीछे जरूर देखें, हमेशा दाईं और पैदल चलें, वाहन चलाते समय मोबाइल प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि यदि नियमों का पालन किया जाए तो हादसों से बचा जा सकता है। साथ ही पेरेंट्स से भी अपील की कि वे अपने बच्चों को ट्रैफिक नियम बताएं। प्रिंसिपल विनीता ने कहा कि यदि बच्चे यातायात नियमों को अपनाएं तो दुर्घटनाओं पर रोक लग सकती है। बच्चे अपने अभिभावकों को भी इन नियमों संबंधी बताएं ताकि यातायात नियमों का प्रयोग कर हादसों में कमी लाई जा सके। इस अवसर पर सेमीनार में हैड कांस्टेबल नरिन्द्र कुमार के साथ स्कूली स्टाफ में को-आर्डीनेटर अजय वर्मा, नीरज सैनी, शशि कुमार और स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।

ट्रैफिक एजुकेशन सैल की ओर से जेएमके स्कूल में लगाए सेमिनार में उपस्थित स्टूडेंट्स।

जेएमके स्कूल में ट्रैफिक सैल ने लगाया सेमिनार

SOURCE: goo.gl/XDBfLw

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *