‘पेंशनर्स को मासिक वेतन सात तारीख तक दी जाए’

पठानकोट निगम पेंशनर्स एसोसिएशन की एक विशेष बैठक प्रधान देश बंधु गुप्ता की अध्यक्षता में राम भवन में संपन्न हुई। जिसमें चेयरमैन बीआर गुप्ता व डेनियन मल्होत्रा खास तौर पर उपस्थित हुए। इस दौरान महासचिव विजय सूद ने पिछली बैठक में प्रस्तुत समस्याओं के समाधान की प्रगति संबंधी जानकारी दी।

अवसर पर कुछेक सदस्यों ने अपने समाधान को लेकर विचार भी पेश किये। इस दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय भी लिया गया कि समस्याओं के हल हेतु नगर निगम पठानकोट से लिखित रूप से यह मांग की जायेगी कि माननीय हाईकोर्ट के निर्देशानुसार प्रत्येक पेंशनर्स को मासिक वेतन प्रत्येक सात तारीख तक दे दी जाए।

एसोसिएशन का बैंक खाता भी खुलवाया जाये। उसके चेक पर प्रधान, महासचिव व कोषाध्यक्ष में से किन्ही दो पदाधिकारियों के हस्ताक्षरों की अनुमति दी जाये।

प्रत्येक बैठक में 80 वर्ष तक के सदस्यों को विशेष तौर पर सम्मानित किया जाये ओर सरकार से यह मांग की जाये कि मासिक मेडिकल भत्ता कम से कम दो हजार रुपए दिया जाये। इस अवसर पर अमृत कपूर, दीना नाथ, नत्थु राम गुप्ता, विजय डोगरा, रमेश महाजन, नरेश रैणा, रवि भारद्वाज, कुलवंत ¨सह, राधाकृष्ण कौल, बोध राज गुप्ता, तीर्थ ¨सह, रंजीत ¨सह, पूर्ण चंद, राम ¨सह, तरसेम लाल, ओमप्रकाश मेहता, करनैल ¨सह भी थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *