पठानकोट के पंगोली चौक स्थित जीएस गार्डन पैलेस में यूनाईटेड फ्रंट ऑफ एक्ससर्विस मैन वेलफेयर सोसायटी पठानकोट की ओर से जिला पठानकोट के टेरिटोरियल आर्मी के पूर्व सैनिकों की बैठक कैप्टन कर्ण ¨सह की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में टेरिटोरियल आर्मी के पूर्व सैनिकों ने सोसायटी को अपनी समस्याएं बताई।
चीफ पैट्रन ब्रिगेडियर प्रहलाद ¨सह ने पूर्व सैनिकों को विश्वास दिलाया कि उनकी सभी समस्याओं का हल करवाने के लिए सोसायटी वचनबद्ध है। इसके लिए उनकी ओर से कर्नल भवन कुमार की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई, जो सारी रिपोर्ट बनाकर जल्दी से जल्द उन्हें उपलब्ध करवाएंगे। इस रिपोर्ट को डिफेंस मिनिस्ट्री या होम मिनिस्ट्री दिल्ली भेजा जाएगा।
इस पर पूर्व सैनिकों को ब्रिगेडियर प्रहलाद ¨सह ने उन्हें विश्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं को हर हाल में हल किया जाएगा।
इस मौके पर प्रधान कर्नल सुनीत ¨सह, पठानिया, कर्नल आरके सलारिया, कर्नल यूसी चिब, कर्नल भवन कुमार, कैप्टन बलदेव ¨सह, कैप्टन चैन ¨सह, तिलक राज, कैप्टन कर्ण ¨सह, सुबेदार बलदेव ¨सह, सुबेदार ज्ञान चंद, पीओ द¨वद्र ¨सह आदि उपस्थित थे।