थाना डिवीजन नं:1 के थाना प्रभारी इकबाल सिंह ने गाड़ी अहाता चौंक में लगाएं गए नाके के दौरान एक व्यक्ति को नकली करंसी व मशीन के सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए डी.एस.पी सिटी सुखजिन्द्र सिंह ने बताया कि थाना डिवीजन नं:1 के थाना प्रभारी इकबाल सिंह ने पुलिस पार्टी सहित गाड़ी अहाता चौंक में वाहनों की चैकिंग हेतु नाका लगाया हुआ था कि तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नकली करंसी बाजार में सप्लाई करता है। जिसके चलते पुलिस पार्टी पूरी तरह चौकस हो गई और उन्होंने वाहनों की चैकिंग गहनता से करनी शुरू कर दी। जिसके चलते नाके के दौरान पुलिस को उक्त व्यक्ति पर संदेह हुआ और उसे रुकने का इशारा किया।
जब पुलिस ने उक्त आरोपी को रोककर उसकी तालाशी ली तो उसके पास से साढ़े नौ हजार रुपए की नकली करंसी बरामद की। उन्होंने कहा कि पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अजय पुत्र गिरधारी लाल निवासी चिबाड़ी हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई। उन्होंने कहा कि आरोपी पेशे से सिविल इंजीनियर है और पिछले 6 माह से उक्त कार्य में संलिप्त है।
उन्होंने बताया कि आरोपी अभी तक 500-500 रुपए के 30 हजार के नोट जिला पठानकोट के बाजार चला चुका है। उन्होंने कहा कि फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है तथा अभी ओर भी खुलासे होने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 489 आई.पी.एस के तहत मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई आरम्भ कर दी है।