पुलिस ने लगाऐ नाके
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस की ओर से विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर सोमवार को दिनभर जांच अभियान चलाया गया। थाना कानवां पुलिस की ओर से टोल प्लाजा पर नाकाबंदी कर लगभग तीन घंटे तक वाहनों की जांच की गई। इसी प्रकार थाना डिवीजन नंबर-1 पुलिस ने भी लाइटों वाला चौक तथा खड्डी पुल पर नाका लगाकर वाहनों की जांच की। तारागढ़ पुलिस ने भी कथलौर पुल तथा थाना मामून पुलिस ने भी विभिन्न स्थानों पर नाका लगाकर वाहनों की जांच पड़ताल की। एसएसपी नीलाबंरी विजय जगदले ने बताया कि चुनावों के मद्देनजर ये जांच अभियान आगामी दिनों में लगातार जारी रहेगा।