पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशाॅप वर्कर

पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशाॅप वर्कर यूनियन ने मांगा पे-कमीशन का लाभ

पीडब्ल्यूडीफील्ड एंड वर्कशाॅप वर्कर यूनियन की बैठक महासचिव सुरेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। इसमें कर्मचारियों की मांगों को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर सुरेश कुमार ने कहा कि पे-कमीशन का लाभ और डीए की किस्त देने की मांग को लेकर कई बार प्रदर्शन किया गया, लेकिन सरकार की ओर से उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा। जिस कारण कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि अब यूनियन की ओर से 19 को एमडी सीवरेज बोर्ड के चंडीगढ़ दफ्तर के बाहर धरना दिया जा रहा है। जबकि, 21 नवंबर को मोहाली में एचओडी दफ्तर के बाहर राज्य स्तरीय धरना दिया जा रहा है। जिसमें जिला पठानकोट गुरदासपुर से काफी संख्या में कर्मचारी भाग लेंगे। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि कर्मचारियों को पे-कमीशन का लाभ दिया जाए। इसके साथ ही इन सिफारिशों के लागू होने तक बीस प्रतिशत अंतरिम राहत प्रदान करे। इस मौके पर राजेंद्र कुमार, वरियाम सिंह, महिंद्र सिंह, कुलदीप शर्मा, मोहन सिंह, प्रभु लाल, पवन कुमार, प्यार सिंह, नरिंद्र कुमार, गुरमीत सैनी, सिकंदर सिंह, सुरिंद्र सिंह, तारा चंद, रमेश कुमार, अश्विनी शर्मा, सोमराज, सूबा राम और कुलदीप राज मौजूद थे।

पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशाॅप वर्कर यूनियन के सदस्य सुजानपुर में मांगों को लेकर बैठक करते सुरेश कुमार (बीच में खड़े चैकदार शर्ट टोपी पहने) और अन्य सदस्य।

SOURCE: goo.gl/nVBmhU


पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशाॅप वर्कर, पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशाॅप वर्कर पठानकोट, today breaking news, india today breaking news, latest news, state news, latest news in india, pathankot news, latest news on pathankot ,news on pathankot , pathankot city news, breaking news of pathankot

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *