पठानकोट एयरबेस की सुरक्षा की गई सख्त, देखते ही गोली मारने के आदेश

पठानकोट: खुफिया सूचनाएं मिलने के बाद पठानकोट के वायुसेना स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और देखते ही गोली मारने के आदेश जारी किए गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश कौशल ने कहा कि इसी बीच सेना, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस ने लोगों में विश्वास की भावना भरने के लिए सीमांत गांवों में आज पांच घंटे संयुक्त फ्लैग मार्च किया। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों में संभावित भय को दूर करने के लिए ये उपाय किए जा रहे हैं।

कौशल ने कहा कि सीमा पर खासकर जीरो लाइन के पास स्थित 20 गांवों में चौकसी बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा, ‘मैंने सेना और बीएसएफ से इलाके की तलाशी में मदद मांगी है। पंद्रह वाहन सेवा में लगाए गए हैं, जो ‘सबसे संवेदनशील’ के रूप में चिह्नित किए गए 20 गांवों की निगरानी कर रहे हैं।’

इस साल 2 जनवरी को हथियारबंद आतंकियों का एक समूह तड़के वायुसेना स्टेशन में घुस आया था और सात सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर जान ले ली थी। इसके बाद राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के शार्पशूटरों ने उन्हें मार गिराया। पठानकोट वायुसेना स्टेशन 16 वर्ग किलोमीटर से अधिक भूभाग में फैला हुआ है और वहां करीब 5,000 लोग रहते हैं।

SOURCE: goo.gl/MyigL4/a>

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *