सरकारी सीनियर सेंकेडरी स्कूल नाजोचक्क में ¨प्रसिपल विजय कुमारी ने बतौर ¨प्रसिपल का पद्भार संभाल लिया है।
स्कूल पहुंचने पर स्टाफ की ओर से ¨प्रसिपल विजय कुमारी का स्वागत किया गया।
विजय कुमारी ने कहा कि वह अपनी ड्यूटी तनदेही व ईमानदारी से करेंगी। इस मौके पर लेक्चरार अनामिका, मास्टर अनिल कुमार, बंसी लाल, विजय सलारिया, राम शरण, रमेश, सरदारी लाल, दीपक शर्मा, अमन, पूनम, सुप्रिया, अंजू बाला, मधु, ममता, अनु सहित आदि अध्यापक उपस्थित थे।