विधानसभा चुनाव में पठानकोट जिले से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में कांग्रेस से बगावत करके बतौर आजाद उम्मीदवार मैदान में उतरे नरेश पुरी सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। उनके पास 31 करोड़ 94 लाख की चल-अचल संपत्ति है। दूसरे नंबर पर सबसे अमीर प्रत्याशी पठानकोट के अमित विज है। उनके पास लगभग 25 करोड़ की संपत्ति है।
यह ब्यौरा दोनों प्रत्याशियों ने चुनाव आयोग के पास शपथ पत्र के तौर पर दिया है। इन प्रत्याशियों के अतिरिक्त तीसरे नंबर के सबसे अमीर प्रत्याशी सुजानपुर से ही कांग्रेस के अमित मंटू बने हैं जबकि चौथे नंबर के अमीर प्रत्याशी भाजपा के दिनेश ठाकुर हैं। इसके अतिरिक्त करोड़पति उम्मीदवारों में नाम आप के एडवोकेट कुलभूषण ¨सह मन्हास, पूर्व मंत्री मास्टर मोहन लाल आदि के नाम हैं।