नंगलभूर ब्लाक के प्रधान

मंजीत सिंह बने नंगलभूर ब्लाक के प्रधान

शिवसेना की ओर से बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष अजय विरदी प्रदीप महाजन की अध्यक्षता में कर विभिन्न पदाधिकारियों की नियुक्तियां की गई। इस दौरान बलविंद्र सिंह को घरोटा ब्लाक के 22 गांवों का इंचार्ज नियुक्त किया गया। वहीं, मंजीत सिंह को नंगलभूर बलाक का प्रधान तथा अकाश चौहान को युवा सेना का पठानकोट शहरी प्रधान एवं कपिल सैनी को तीनों विधानसभा क्षेत्र पठानकोट, सुजानपुर भोआ का प्रभारी नियुक्त किया गया। अंत में नवनियुक्त सदस्यों को नियुक्ति पत्र दिया गया। नवनियुक्त सदस्यों ने कहा कि वह अपना कार्य पूर्ण इमानदारी निष्ठा से करेंगे। जिलाध्यक्ष अजय प्रदीप महाजन ने संयुक्त रूप से बताया कि विधानसभा चुनावों में चुनाव लड़ने के लिए ओर पार्टी की सक्रियता तेज करने के लिए जिले के सभी ब्लाकों में शिव सेना ने यह नियुक्तियां की हैं।

SOURCE: goo.gl/OzawFX


नंगलभूर ब्लाक के प्रधान, नंगलभूर ब्लाक के प्रधान पठानकोट, पठानकोट, today breaking news, india today breaking news, latest news, state news, latest news in india, pathankot news, latest news on pathankot ,news on pathankot , pathankot city news

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *