अनंत गुरुकुल स्कूल तरेहटी प्रबंधन की ओर से चेयरमैन अनुज शर्मा की अध्यक्षता में धार्मिक स्थलों के टूर के लिए स्टूडेंट्स व स्टाफ को रवाना किया गया। चेयरमैन अनुज शर्मा ने बताया कि यह टूर हजूर साहिब, आनंदपुर साहिब व अन्य धार्मिक स्थलों पर पहुंच कर पावन कार्यक्रमों में भाग लेगा तथा स्टूडेंट्स को होला मोहल्ला की महत्वत्ता पर प्रकाश डाला जाएगा।
उन्होनें बताया कि यह एतिहासिक स्थल व टूर जहां आपसी भाईचारा बढ़ाता है, वहीं पर एक दूसरे की आस्था को समझने का अवसर मिलता है। ऐसे कार्यक्रमों से जहां मन की शुद्धि होती है, वहीं आत्मिक शांति के लिए प्रेरणा मिलती है।
उन्होनें बताया कि इस धार्मिक टूर पर स्टूडेंट्स में काफी उत्साह है तथा पूरी सेवाभावना के साथ वहां पर सेवा करने का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर डायरेक्टर पलक शर्मा, संस्थापक प्रेम शर्मा, सतनाम, रवि कुमार, युवराज, गीता, मंजू, केवल, रेणु आदि उपस्थित थे।
gud work ehde nal bacheyan nu bhut kush sikhan nu milega new