दुनेरा बाजार में शौचालय सुविधा नहीं,लोगों ने लगाया जाम

स्थानीय बाजार में सार्वजनिक शौचालय नहीं होने से परेशान लोगों ने पठानकोट-डल्हौजी मार्ग पर चक्का जाम कर सरकार व स्थानीय निकाय विभाग के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी नरेश पठानिया, द¨वद्र शर्मा, सुरेश शर्मा, नवीन शर्मा, अश्विनी कुमार, सु¨रद्र मेहरा, हरबंस लाल आदि ने बताया कि मौजूदा सरकार दुनेरा बाजार को तबाह करने पर तुली हुई हैं। दुनेरा बाजार में रोजाना सैकड़ों की तादाद में लोग व पर्यटक खानपान के लिए रुकते हैं व लगभग 50 से ज्यादा रूट परमिट बसे व मिनी बसे यहां से यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य करती हैं।

यहां बाजार में एकमात्र शौचालय था, उस पर डाक विभाग ने ताला जड़ दिया और अब लगभग दो महीने से बाजार में शौचालय की कोई सुविधा नहीं है और राजनीति के चलते सरकार इस गंभीर समस्या संबंधी उदासीन बनी पड़ी है।

सरकार एक तरफ जहां अभियान चला खुले में शौच को बंद करवाने के लिए प्रयत्‍‌नशील हैं, वहीं पंजाब की मौजूदा सरकार इस क्षेत्र में आने वाले पयर्टकों व बस यात्रियों को खुले में शौच करने पर मजबूर कर रही है। इससे रोजाना हजारों लोगों को शर्मशार होना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों ने महीनों इंतजार करने के बाद अब इस समस्या के खिलाफ मोर्चा खोलने का फैसला किया है, क्योंकि अगले माह से मणिमहेश यात्रा शुरु होने जा रही है। इससे यह समस्या और भी गंभीर होने जा रही है। प्रशासन ने अगर इस समस्या का जल्द हल नहीं निकाला तो स्थाई धरने को आयोजित किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *