दुनेरा | दुनेराबस स्टैंड के पास पार्किंग का प्रबंध होने के कारण अकसर वहां पर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। दुकानदार हेमराज, बूटा सिंह, सुरेश पठानिया, दिलावर, रतन चंद, विनोद, बलवंत ने बताया कि डल्होजी से पठानकोट को आने वाली बसें भी यहां पर ही रुकती हैं तथा लोग भी अपने वाहन सड़क किनारे खड़ कर देते हैं। इस कारण उनकी दुकानों के सामने अकसर जाम जाम लगा रहता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि यहां पर पक्के तौर पर पुलिस कर्मचारी तैनात किया जाए।
SOURCE: goo.gl/f57cLG