डल्हौजीरोड स्थित मिन्नी बस स्टैंड पर यूनियन के प्रधान निशु की अध्यक्षता में ट्रैफिक एजुकेशन सैल की ओर से ट्रैफिक जागरूकता सेमिनार लगाया गया। ट्रैफिक एजुकेशन सैल के इंचार्ज एएसआई देवराज ने बस चालकों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी। एएसआई देवराज ने बताया कि बस चालक रूट परमिट के हिसाब से ही बस चलाएं। वहीं ट्रैफिक नियमों की पालना करते हुए समय समय पर बस की मेटेनेंस करवाते रहें।
उन्होंने कहा कि जब बस रोड पर चलती है उस समय एक ड्राइवर के हाथ में सभी यात्रियों की जिंदगी होती है। इसलिए बस चालक ट्रैफिक नियमों की पालना करते हुए ओवरलोड कर चलाएं। ऐसे में सड़क दुर्घटना होने का भय बना रहता है। इसलिए ट्रैफिक नियमों की पूरी पालना की जाए। इस दौरान बस चालकों को ट्रैफिक नियमों संबंधी पम्फलेट भी वितरित किए गए। इस मौके पर एचसी नरिंद्र कुमार, राज कुमार, नरेश, राहुल, रमेश, श्याम, राजेश आदि मौजूद रहे।
बस ड्राइवरों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते एएसआई देवराज। -भास्कर
गुरदासपुर | ट्रैफिकएजुकेशन सेल द्वारा डीएवी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल सविता साहनी की अध्यक्षता में ट्रैफिक जागरूकता सेमिनार लगाया गया। सेल के इंचार्ज परगटजीत सिंह, हवालदार संजीव कुमार, भगवान दास और हरपाल सिंह ने बच्चों को ट्रैफिक नियम समझाए और उन्हें ट्रैफिक नियमों का पालन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि किसी भी वाहन को चलाने से पहले लाइसेंस होना बहुत ही जरूरी है। मोटर व्हीकल एक्ट 1989 के तहत बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाना अपराध है। उन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस की समय सीमा के बारे में भी जानकारी दी। बच्चों को सड़क पर पैदल चलने के नियम, सड़क क्रास करने और पहले गुजरने के अधिकार, हेल्मेट, सीट बेल्ट और इंश्योरेंस की अहमियत बताई। उन्होंने कहा कि नशे के जीवन में बुरे प्रभाव पड़ते हैं, इसलिए नशे का सेवन नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करने से अपने और दूसरे के अनमोल जीवन को सुरक्षित बना सकते हैं। इस दौरान रीना गुप्ता, अजय कुमार, अमन कुमार, अशोक कुमार, पूनम आनंद, सुनीता, पूनम शर्मा, विजय लक्ष्मी, आनंदा, कला देवी, रमणजीत सिंह मौजूद थे।
SOURCE: goo.gl/LVMC8x