ट्रेन की चपेट में आई महिला का पांव कटा

निकटवर्ती भरोली जंक्शन पर ट्रेन में चढ़ते वक्त महिला का पांव कट गया। घटना के कारण पठानकोट से अमृतसर जा रही डीएमयू को भरोली स्टेशन पर रोक दिया गया। आधा घंटा से भी अधिक समय तक ट्रेन रुकने की वजह से पठानकोट- जम्मू नेशनल हाइवे पर स्थित फाटक संख्या स्पेशल 78/ टी-2 पर वाहनों का लंबा जाम लग गया।

जाम में फंसे लोगों को चिलचिलाती धूप में खड़े रह कर परेशानियों का सामना करना पड़ा। दोपहर 12:35 से बंद पड़ा फाटक 1:05 बजे खुलने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। डीएमयू की चपेट में आने से पांव कटने वाली महिला का नाम हरप्रीत कौर निवासी धोधलियां बाड़ी ब्राह्मणा के रूप मे हुई है।

हुआ यूं कि पीडि़त हरप्रीत कौर अपने परिजनों के साथ जम्मूतवी से आने वाली डीएमयू (04992) से पठानकोट आ रही थी

पठानकोट से उसने दूसरी डीएमयू (74674) से धारीवाल जाना था। सौभाग्यवश जम्मूतवी से पठानकोट जाने वाली डीएमयू का भरोली जंक्शन पर मेल हो गया। महिला ने सोचा कि वह भरोली में ही उतर कर अपनी ट्रेन पकड़ लेती।

हरप्रीत कौर ने अपने परिजनों को भी भरोली स्टेशन पर उतरने की बात कही और सामने लगी डीमएयू में बैठने के लिए कहा। परिजन ट्रेन में चढ़ और हरप्रीत चढ़ रही थी ट्रेन चलनी शुरू हो गई और उसका पांव ट्रेन के पहिए के नीचे आकर कट गया।

हरप्रीत को ट्रेन में न चढ़ते देख परिजनों ने चीखना शुरू कर दिया जिसके बाद गाड़ी के गार्ड ने ड्राइवर को रुकने का इशारा किया।

ड्राइवर ने ट्रेन को रोकने के बाद स्टेशन अधीक्षक को सूचित किया। इस दौरान पठानकोट- जम्मू हाइवे पर स्थित स्पेशल रेलवे फाटक नंबर 78 की चाबी लाक हो चुकी थी। जब तक ट्रेन नहीं गुजरती तब तक लॉक खुल नहीं सकता था। बीस मिनट तक जब फाटक नहीं खुला तो दोनों और वाहनों की लंबी- लंबी लाइनें लग गई। लोगों ने फाटक मैन से कारण पूछा तो पहले वह सही तरीके से नहीं बता पाया।

फाटक मैन ने भरोली स्टेशन के स्टेशन मास्टर को संपर्क कर स्थिति को जाना तो पता चला कि भरोली में घटना घटित हो गई है। इस दौरान कटड़ा से मुंबई जाने वाली स्वराज आउटर पर थी और भरोली जंक्शन पर जम्मूतवी और अमृतसर की डीएमयू।

इसके अलावा कैंट स्टेशन से भी सुपरफास्ट गाड़ी निकल चुकी थी। ट्रेनों की एकदम ट्रैफिक बढ़ने के कारण दोनों डीएमयू को रोक कर सुपरफास्ट को चलाना पड़ा जिस कारण हाइवे पर स्थित फाटक को बंद करना पड़ा।

उधर, इस संदर्भ में जब भरोली जंक्शन स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक राजेश कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद ट्रेन को रोकना पड़ा। उन्होंने बताया कि घटना का पता चलते ही आरपीएफ व जीआरपी को सूचित किया गया।

जीआरपी व आरपीएफ की टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंच उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *