टैक्स पर पैनल्टी और ब्याज माफ

10 लाख के नीचे के टैक्स पर पैनल्टी और ब्याज माफ: संदीप

टैक्सेशनबार एसोसिएशन की ओर से डायरेक्ट टैक्स डिस्प्यूट रेजोल्यूशन स्कीम-2016 के तहत सेमिनार का आयोजन स्थानीय होटल में अध्यक्ष नीरज जतवानी की अध्यक्षता में करवाया गया। सेमिनार में अमृतसर से आयकर कमिश्नर अपील 2 संदीप चौहान और डीसीआईटी राजीव गवगोत्रा ने मुख्यरूप से शिरकत की। कमिश्नर अपील 2 संदीप चौहान ने एसोसिएशन के सभी सदस्यों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सभी सदस्य डायरेक्ट टैक्स डिसप्यूट रेजोल्यूशन स्कीम 2016 के बारे में अपने अपने उपभोक्ताओं को इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अगर किसी का 10 लाख के नीचे का विवाद है और वह टैक्स दे देता है तो उसके ऊपर लगने वाली पैनल्टी ब्याज माफ कर दिया जाएगा। अगर विवाद 10 लाख से ऊपर का है टैक्स और इंटरेस्ट पर 75 प्रतिशत की शूट दी जाएगी। इस अवसर पर आईटीओ राजन, सुमित, अनीता, जगदीश, चंद्र प्रकाश, ललित, राकेश, बीके, वैभव, अभिनव, माणिक मौजूद थे।

SOURCE: goo.gl/v0i9FV


पैनल्टी और ब्याज माफ, पैनल्टी और ब्याज माफ पठानकोट, पठानकोट, today breaking news, india today breaking news, latest news, state news, latest news in india, pathankot news, latest news on pathankot ,news on pathankot , pathankot city news, breaking news of pathankot

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *