जीएनडीयू के ट्रैकिंग कैंप में रमा चोपड़ा की स्टूडेंट्स ने किया बेहतर परफार्म

पठानकोट|श्रीमति रमाचोपड़ा सनातन धर्म कन्या महाविद्यालय की 8 छात्राओं ने जीएनडीयू के डल्हौजी में लगाए समर कैंप में हिस्सा लिया। इस कैंप में छात्राओं ने ट्रैकिंग हाइकिंग समेत कई इवेंट्स में हिस्सा लिया।

प्रिंसिपल डॉ. सतिंद्र काहलों ने बताया कि कैंप में विभिन्न कॉलेजों की 123 छात्राओं ने हिस्सा लिया था। उन्होंने बताया कि इस दौरान छात्राओं के डांस, कविता, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिसमें रमा चोपड़ा कॉलेज की सुरूचि शर्मा, अपूर्वा महाजन, दीक्षा मन्हास, अंजलि, दीक्षा, ऋचा, सुनीता और मीनाक्षी ने भाग लिया। डॉ. काहलों ने बताया कि 8 दिवसीय कैंप में सुरूचि शर्मा ने कविता पाठ प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया, जिस पर विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से सुरूचि को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। काहलों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में हिस्सा लेने से बच्चों में प्रतिसपर्धा की भावना उत्पन्न होती है।

SOURCE: goo.gl/2W0lne

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *