जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

11 मार्च को होने वाली मतगणना को लेकर जिला प्रशासन की और से तैयारियां की जा रही है। जिला के तीनों विधान सभा हलकों की मतगणना एक साथ एसडी कॉलेज परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम के काउं¨टग केंद्र पर होगी।

यह बात जिला चुनाव अधिकारी कम डीसी पठानकोट अमित कुमार ने सोमवार को जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आयोजित मी¨टग के दौरान कही। मी¨टग संबंधी जानकारी देते हुए डीसी ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार वोटों की संख्या के लिए सभी प्रबंध किए जा रहे हैं और जिला पठानकोट अधीन आते तीनों विधान सभा हलकों 001 -सुजानपुर, 002 -भोआ और 003 -विधान सभा हलका पठानकोट की मतगणना का काम एसडी कॉलेज में होगा।

उक्त तीनों विधान सभा हलकों के रिटर्निग अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह रोजाना स्ट्रांग रूम का जायजा लें और उसकी सुरक्षा को यकीनी बनाएं। मतगणना के दौरान जिन कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं उनके विशेष कार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया गया है जो अगले तीन-चार दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके पर एडीसी जगविन्द्रजीत ¨सह ग्रेवाल, एडीसी गुरप्रताप ¨सह नागड़ा, एसडीएम सुरेन्द्र ¨सह, एसडीएम गुरजीत ¨सह आदि मौजूद थे।

1 thought on “जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारियां”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *