जाखड़ को टिकट मिलने पर बधाई दी

कलेर पैलेस में प्रदेश कांग्रेस महासचिव सरदार अवतार ¨सह ¨सह कलेर की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें कार्यकर्ताओं को सुनील जाखड़ को लोकसभा उपचुनाव गुरदासपुर हलका की टिकट मिलने पर बधाई दी गई।

इस दौरान अवतार ¨सह कलेर ने कहा कि वह 22 सितंबर को सौ गाड़ियों का काफिला लेकर गुरदासपुर में सुनील जाखड़ का स्वागत करने के लिए जाएंगे व जीत का विश्वास दिलाएंगे।

इस मौके पर जिला सचिव मनमोहन ¨सह काहलों, जिला उपप्रधान सरदार मलकीत ¨सह संधू, जिला सचिव जरनैल ¨सह खेहरा, अमन ¨सह खेहरा, रमन शर्मा, गुरनाम ¨सह, आरती मंसोत्रा, हीरा लाल शर्मा, सुनील कुमर, राकेश शर्मा, बिट्टू, इंटक प्रधान गुरमेज ¨सह मेजा, धर्म ¨सह, अमरजीत ¨सह, गु¨रदर ¨सह आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *