जाखड़ के लिए नंगलभूर में घर-घर जाकर किया प्रचार

गांव घियाला में वीरवार को कांग्रेस पार्टी के जनरल सेक्रेटरी संजीव शर्मा और ब्लॉक प्रधान कपिल शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें विशेष तौर पर पहुंचे संगरूर के विधायक सुरजीत ¨सह धीमान और अबोहर से विधायक नत्थू राम बलोवाल ने गांव ¨जदड़ी, घेबे, अंदोई, चक्क नरैनी तथा आसपास के गांवों में लोकसभा हलका गुरदासपुर के कांग्रेसी उम्मीदवार सुनिल जाखड़ के हक में घर-घर जाकर वोट मांगे।

इस मौके पर रा¨जद्र कुमार, र¨वद्र कुमार, हरबंस लाल, कालू, छोटू, बबलू, पूर्व चेयरमैन जसवीर आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *