चोर व स्नेचर गिरोह के दो सदस्य काबू

जिला पुलिस ने शहर में विभिन्न जगहों पर स्ने¨चग तथा चोरी की वारदातों को अंजाम देने के गिरोह के दो सदस्यों को काबू किया है। पुलिस ने काबू आरोपियों से पांच मोटरसाईकिल बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने शहर में चार लूट की वारदात को अंजाम देने की बात मानी है। सभी आरोपियों के खिलाफ थाना डिवीजन नम्बर-2 में मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान बल¨वदर कुमार उर्फ बंटी निवासी लाहड़ी गुज्जरां व राकेश कुमार उर्फ दाना निवासी गांव हैबो,कानवां के रूप में हुई है।

डीएसपी रणजीत ¨सह ने बताया कि सीआईए स्टाफ की ओर से शहर में नाका लगाया गया था। इसी नाके के दौरान बाइक सवार दो युवकों को रोका गया तो उन्होनें पुलिस को देखकर बाईक भगाने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ कर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में उक्त दोंनों आरोपियों ने आरोप कबूल किया कि वह लूट की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकारी।

जानकारी के अनुसार करीब 20 दिन पहले इस गिरोह की ओर से भारत नगर पठानकोट में एक दर्जी की दुकान के बाहर से मोटर साइकिल चुराया था। पुलिस ने इनकी निशानदेही के आधार पर चोरी किये गए तीन मोटर साइकिल बरामद किए। आरोपियों से गिरोह सदस्यों से एक अन्य अपाची मोटर साइकिल भी बरामद किया जिस पर वह शहर में स्ने¨चग की घटनाओं को अंजाम देते थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *