गेस्ट हाउस में नशे में मिले दोनों युवकों की हालत में सुधार नहीं

गुरदासपुररोड स्थित गुरुराज गेस्ट हाउस में ड्रग की ओवरडोज से कठुआ के निशु की मौत और उसके दो साथी संजय तथा मक्खन के बेहोशी की हालत में मिलने के मामले में पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज कर लिया है। दूसरी तरफ पांच दिन बाद भी सिविल अस्पताल में भर्ती दोनों युवकों की हालत में सुधार नहीं हुआ है।

एसएचओ हरिकिशन सिंह की तहरीर पर थाना डिवीजन नं.1 में मक्खन और संजय के खिलाफ एनडीपीएस का केस दर्ज किया गया है। केस में 15 जून को गुरुराज गेस्ट हाउस में निशू, संजय और मक्खन बेसुध हालत में पड़े थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। उनके लिफाफे में नशीला पाउडर होने की आशंका थी। इसके अलावा भांग की एक गोली और कुछ मेडिकल का सामान मिला था। उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर डाक्टर ने निशू को मृत घोषित कर दिया था। संजय और मक्खन बेहोशी की हालत में थे। बता दें कि वीरवार को तीनों युवक कठुआ से बस में पठानकोट आए थे। तीनों ने हिमाचल से नशा लाकर गुरुराज गेस्ट हाउस में कमरा लेकर रात भर ओवरडोज ड्रग लेते रहे थे। अगले दिन शाम को निशु मृत मिला था और संजय और मक्खन बेहोशी की हालत में पाए गए थे।

SOURCE: goo.gl/TLPqUF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *