गांव छन्नी का शुभम बना नेवी में सब-लेफ्टिनेंट

सुजानपूर ब्लाक के गांव छन्नी मुआला के शुभम मुआल ने 23 साल की आयु में इंडियन नेवी मे कमीशन हासिल कर अपने परिवार और गांव का नाम रोशन किया। शुभम की इस उपलब्धि से जहां परिवारजन गदगद है वहीं गांवों में भी खुशी का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि शुभम पहला ऐसा युवक है जिसने इतनी छोटी आयु में ये मुकाम हासिल किया है।

शुभम के पिता राजपाल ¨सह ने बताया कि उनके बेटे को गत दिवस ही इंडियन नवल एकेडमी जिला कन्नूर, केरल में उच्चाधिकारियों की ओर से बैच लगाकर सम्मानित किया गया है। इसमें उनके परिवार से शुभम की माता श्रीमती सुनीता देवी और छोटी बहन साक्षी भी उपस्थित थी। एकेडमी के नियमों अनुसार परिवार की ओर से शुभम को नेवी के बैच लगाए गए। शुभम की छोटी बहन साक्षी ने बताया कि उनके परिवार के लिये आज बहुत खुशी का दिन रहा। साक्षी ने बताया कि वह दिल्ली में बोटनी से बीएससी कर रही है। वह भी अपने भाई की तरह आर्मी मे जा कर देश की सेवा करना चाहती है।

मालूम हो कि शुभम का परिवार मूल रूप से गांव छनी मुआला का रहने वाला है जबकि शुभम का जन्म हैदराबाद में हुआ था। पिता की पो¨स्टग के कारण देश भर के अलग अलग सैनिक स्कूलों से पढ़ाई करते हुये शुभम ने बारहवीं की परीक्षा सैनिक पब्लिक स्कूल दिली कैंट से पास की। इसी दौरान परीक्षा पास करने पर उसे सैनिक कमीशन के लिए चयनित किया गया। शुभम शुरू से ही पढ़ाई में उत्तीर्ण रहता था तथा गत वर्ष ही उसने अपनी बीटेक की परीक्षा पास की थी। गांव छन्नी मुआला के सुबेदार हरवंस ¨सह, रवि ¨सह, सरपंच नीलम ¨सह और गांव वासियों ने शुभम और उसके परिवार को उनके बेटे की इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *