पठानकोट | लक्ष्मीनारायण मंदिर मनवाल में गणेश चतुर्थी के उत्सव पर प्रधान ठाकुर मेहर सिंह की अध्यक्षता में मंदिर प्रांगण में मूर्ति स्थापना की गई। इस दौरान निगम इंस्पेक्टर सुरेंद्र महाजन भी उपस्थित रहे। प्रतिमा को एबी कॉलेज से विधिवत रूप से मंदिर प्रांगण में स्थापित किया गया। सुरेंद्र महाजन ने बताया कि 15 सितंबर को माधोपुर स्थित नहर में विधिवत रूप से मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। इस मौके अश्विनी शर्मा, रतन सिंह, ओंकार पठानिया मौजूद थे।
SOURCE: goo.gl/nrB1Op