सोमवारको कानवां अड्डे पर स्कूटर-बाइक भिड़ंत में बाइक चालक की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने रूप लाल निवासी गांव कुंडा फिरोजपुर की लाश पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाई। रूपलाल टोल प्लाजा पर काम करता था। चचेरे भाई सुरेश कुमार ने बताया कि सुबह उनका भाई रूप लाल अपनी बाइक पर रछपालवां टोल प्लाजा में काम के लिए बाइक पर जा रहा था। सड़क क्राॅस करने के लिए वह सड़क किनारे बाइक पर खड़ा था कि विपरीत दिशा सें आया लाहन से लदे तेज रफतार स्कूटर ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में उनके भाई रूप लाल के सिर पर चोट लगी और टांग भी फ्रेक्चर हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूटर-बाइक की टक्कर होने के बाद स्कूटर में लदे लाहन के पैकेट फट गए। जिसकी सूचना उन्होंने स्थानीय पुलिस को दे दी है। कानवां पुलिस ने स्कूटर तथा उसके चालक को काबू मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी देते रूप लाल के परिजन।
SOURCE: goo.gl/Wtri1G