पंजाबस्टेटमिनिस्ट्रियल सर्विस संगठन की अपनी मांगों को लेकर कलम छोड़ बुधवार को पांचवें दिन में प्रवेश हो गई है। यूनियन ने अपनी मांगों के हल के लिए बांध परियोजना के चीफ इंजीनियर कार्यालय के बाहर रोष प्रदर्शन कर यूनियन के जिला अध्यक्ष गुरनाम सिंह सैनी की अध्यक्षता में धरना दिया।
इस मौके पर प्रधान गुरनाम सैनी ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर लगातार कमल छोड़ हड़ताल की जा रही है, परंतु सरकार उनकी मांगों की लगातार अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रांतीय बॉडी के साथ बैठक कर उनकी मांगों को पूरा करे। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग करते कहा कि उनका स्पेशल भत्ता बहाल किया जाए, डीए की 6 प्रतिशत किश्त तथा 23 प्रतिशत बकाया दिया जाए, 40 प्रतिशत डीए मूल वेतन में शामिल हो, छठे वेतन आयोग का गठन कर उसकी सिफारिशों को तुरंत लागू किया जाए, वर्ष 2004 से भर्ती कर्मचारियों को पेंशन योजना के तहत लाकर उनके जीपीएफ खाते शुरू किए जाएं। जिला प्रधान ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो वे सरकार के खिलाफ रोष मार्च निकालेंगे। इस अवसर पर विशाल वीर सिंह, जितेंद्र शर्मा, दीपक गुप्ता, यशपाल, कप्तान सिंह, रणजीत, पवन, योगेश्वर सलारिया, अश्वनी शर्मा, बलदेव सिंह अमित कुमार, कौशल कुमार आदि मौजूद थे।
अपनी मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन करते स्टेट मिनिस्ट्रियल सर्विस यूनियन के सदस्य।
SOURCE: goo.gl/WKx4lG