डेंगू व मलेरिया से बचाव के उदेश्य से शुक्रवार को निगम व सेहत विभाग द्वारा मिल कर ड्राई-डे मनाया गया। सेहत विभाग के हेल्थ इंस्पेक्टरों की टीम के सीनियर इंस्पेक्टर अविनाश शर्मा तथा निगम के नोडल अधिकारी दीपक कुमार की मौजूदगी में शहर के विभिन्न स्थानों पर डेंगू के लारवा को लेकर छापेमारी की गई।
छापेमारी में शहर के एक होटल, एक आइस फैक्ट्री, एक कबाड़ की दुकान में डेंगू का लारवा मिला। टीम ने तीनों के चलान काट कर मौके पर संस्थानों के मालिकों को थमाए।
जांच टीम के हेल्थ इंस्पेक्टर अविनाश शर्मा व निगम के नोडल अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि सेहत विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार प्रत्येक शुक्रवार को मनाए जाने वाले ड्राई-डे के तहत शहर के विभिन्न स्थानों में डेंगू लारवा की जांच की है।
ताकि इस बरसात के सीजन में लोगों को डेंगू एवं मलेरिया की चपेट में आने से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि इस जांच में साजन कबाड़ की दुकान आनंदपुर रड़ा,गुरदासपुर रोड होटल,आनंद आइस फैक्ट्री में डेंगू लारवा मिला है।
उनके चलान भुगतने की तारीख 4 जुलाई सुबह 11 बजे म्युनिसिपल कमिश्नर नियुक्त की गई है। इसके अतिरिक्त टीम ने 5 घरों एवं 3 टायर की दुकानों को सफाई का विशेष ध्यान रखने की वार्निंग दी है।