एससी वर्ग की परेशानियों को कांग्रेस हाईकमान और आयोग के समक्ष रखेंगे: डॉक्टर प्रसाद

पठानकोट | कांग्रेसवर्करों की बैठक गांव बनीलोधी में एससी सैल के चेयरमैन जोगिन्द्र पाल के नेतृत्व में हुई। इसमें एससी सैल के प्रदेश इंचार्ज डा. प्रसाद, एससी सैल पंजाब उपाध्यक्ष राकेश रिंकू, पंजाब कन्वीनर जिम्मी बराड़ तथा प्रदेश कांग्रेस महासचिव राजीव भगत भी शामिल हुए। चेयरमैन जोगिन्द्र पाल को भोआ हलके से कांग्रेस का उम्मीदवार बनाने की पुरजोर मांग उठाई। वहीं एससी सैल के प्रदेश इंचार्ज डाक्टर प्रसाद ने बताया कि जिले के विभिन्न पदाधिकारियों की ओर से एससी वर्ग के लोगों को रही परेशानियों को वह कांग्रेस हाईकमान एससी आयोग के समक्ष रखेंगे। इस मौके चेयरमैन जोगिन्द्र पाल ने सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर सरंपच सोमराज, रमेश कुक, रोशन लाल सोनी, पार्षद केवल कुमार, पार्षद अजय कुमार, तरसेम रतड़वां, सरपंच सीता देवी, निर्मला देवी, सरपंच जरनैल सिंह, कुलदीप कुमार सेठी, खजान चंद, कुलदीप फत्तूचक्क, रमेश लाल, मंगल सिंह मौजूद थे।

SOURCE: goo.gl/etCXk7

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *