किसी काम से शहर से बाहर गए मोहल्ला प्रेम नगर के एक परिवार के घर में देर रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोरी के बारे में तब पता चला जब पड़ोसी ने घर के दरवाजे खुले हुए देखे।
पड़ोसी की सूचना पर घर के मालिक तुरंत वापस आ गए। परिवार के मुताबिक चोरों ने एक लाख का सामान चुरा लिया है, जिसमें सवा तोले की सोने की चेन, 50 चांदी के सिक्के, एलईडी स्क्रीन, म्यूजिक सिस्टम शामिल है।
मौके पर पहुंची थाना डिवीजन नं 2 की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घर के मालिक परेश्वर शर्मा व उनकी पत्नी पूनम शर्मा ने बताया कि वह शनिवार सुबह लुधियाना स्थित अपने किसी रिश्तेदार के घर जाने के लिए रवाना हो गए थे। लेकिन रविवार सुबह ही उन्हें पड़ोसी ने फोन पर सूचना दी कि उनके घर के दरवाजे खुले हुए हैं। जिस पर वह वापिस आए और देखा कि घर से काफी सामान गायब था।
उन्होनें बताया कि दो मंजिला मकान की छत पर लकड़ी का दरवाजा टूटा हुआ मिला है। चोर उसी दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसे हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना डिवीजन नं 2 की पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी द¨वदर प्रकाश ने बताया कि फोरेंसिक टीम के साथ मिलकर घर के सामान से ¨फगर ¨प्रट लिए जा रहे हैं और भी कई तथ्यों की जांच की जा रही है।