सैलीरोड स्थित गुरकरतार फार्म में कांग्रेस विधायक दल के नेता चरणजीत चन्नी की अध्यक्षता में आयोजित रैली में कांग्रेस प्रदेश सचिव अनिल दारा बड़ी संख्या में जुटाए अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। अनिल दारा ने कहा कि रैली में उमड़ी भीड़ से साबित हो गया है कि गठबंधन की उलटी गिनती शुरू हो गई है। पंजाब में जनता अब बदलाव चाहती है और अकाली-भाजपा से लोगाें का मोहभंग हो चुका है।
कांग्रेस प्रदेश सचिव अनिल दारा समर्थकों के साथ गुरकरतार फार्म पहुंचे।
SOURCE: goo.gl/fSeOgG