नरोटजैमलसिंह बस स्टैंड में यात्रियों को सुविधा मिलने के विरोध में बस चालकों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी सुरिन्द्र कुमार, मीका, रविन्द्र कुमार ने बताया कि नरोट जैमलसिंह बस स्टैंड से दीनानगर, पठानकोट, कठुआ को जाने वाले बस चालकों से ब्लाक पंचायत विभाग की ओर से प्रति फेरा 15 रुपए पर्ची के पैसे लिए जाते हैं। इससे पंचायत विभाग को काफी आमदन हो रही है, लेकिन बस स्टैंड में आने वाले यात्रियों की सुविधा के कोई प्रबंध नहीं किए गए हैं। विभाग की ओर से पक्के तौर पर यहां पर अपना कर्मचारी तैनात किया गया है। बस स्टैंड में पीने योग्य पानी का कोई प्रबंध है तथा ही यात्रियों के लिए बैठने की सुविधा है। यहां पर सफाई होने के कारण जगह-जगह गंदगी फैली रहती है। यहां पर शौचालय तो बनाए गए हैं, लेकिन उन्हें भी ताला लगने के कारण यात्रियों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। बस चालकों ने कहा कि अब लोगों को बस पकड़ने के लिए बीच सड़क पर खड़ा होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि गंदगी जमा होने के कारण थोड़ी सी बारिश होने पर बस स्टैंड पर पानी भर जाता है।
उन्होंने कहा कि रविवार को हुई बारिश के कारण बस स्टैंड पर पानी भर गया, जिस कारण उन्हें अपनी बसें भी बाहर सड़क पर खड़ी करनी पड़ी। बस चालकों ने पंचायत विभाग को चेतावनी दी है कि यदि बस स्टैंड की हालत का सुधार जल्द किया गया, तो बस चालकों की ओर से अड्डे पर चक्का जाम किया जाएगा। इस अवसर पर साहिल कुमार, अजय कुमार, अमन कुमार, अशोक कुमार, दर्शन सिंह, रवि कुमार आदि मौजूद थे।
नरोट जैमलसिंह बस स्टैंड में प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते बस चालक अन्य।
SOURCE: goo.gl/Q2Ub20