घरोटा-धीरा रोड पर पड़ते गांव दरसोपुर के शिव मंदिर में गोलक का ताला तोड़ चोरों ने 25 हजार रुपये के करीब राशि चोरी कर ली।
पुजारी महंत दया राम व कमल किशोर ने संयुक्त तौर पर बताया कि गत रात्रि वह मंदिर में पूजा-अर्चना के उपरान्त मंदिर बंद करके गए थे। जब सुबह 5 बजे के करीब वह मंदिर पहुंचे तो गोलक का ताला टूटा पड़ा था।
उन्होंने कहा कि गत 3 वर्ष से इस गोलक को खोला नहीं गया था। जिसके चलते इसमें लगभग 25 हजार रुपये के करीब राशि थी। उधर, गांववासियों द्वारा पुलिस को सूचित कर दिया गया है।