सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़के सुजानपुर में जिला चुनाव अधिकारी अमीत कुमार के निर्देश पर ¨प्रसिपल आरती गुप्ता की अध्यक्षता में वोटर जागरूकता व चाइनीज डोर से होने वाले नुकसान के बारे मे जागरूक किया। इस मौके पर ¨प्रसिपल आरती गुप्ता ने बच्चों को वोट के महत्व के बारे में बताया तथा कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
वोट हमारा अधिकार है आप का वोट देश की तस्वीर को बदल सकता है। मजबूत लोकतंत्र के लिए यह जरूरी है कि देश को प्रत्येक मतदाता इसका सही प्रयोग करें। वहीं इस मौके पर गट्टू चाइना डोर के दुष्प्रभाव के बारे में बच्चों को जागरूक किया।उन्होंने कहा कि यह डोर सेहत के लिए घातक है।
इसके निर्माण में कई जहरीले रसायनों का प्रयोग किया गया है, वहीं इससे पतंग उड़ाने से उंगलियां कटने का अंदेशा बना रहता है। इस मौके पर सभी बच्चों ने चाइना डोर का प्रयोग न करने का प्रण लिया। इस मौके पर लेक्चरर सुदर्शन शर्मा, कौशल कुमार, अश्वनी शर्मा, निधि महाजन, दलजीत ¨सह, राजेश कुमार, सुरिन्द्र ¨सह, पुनीत कुमार, शशि, अनीता शर्मा, विशाल, अजय कुमार, सुषमा भगत, अशोक जोशी, अंकुर आदि उपस्थित थे।