संवाद सहयोगी, पठानकोट : सिविल अस्पताल में शुक्रवार को रोटरी इंटरनेशनल व सेहत विभाग के सहयोग से पोलियो ई-रेडीकेशन कार्यक्रम के तहत सम्मान समारोह करवाया गया। विधायक अमित विज व उनकी पत्नी गीतिका विज मुख्य मेहमान के रूप में उपस्थित हुए। एसएमओ डॉ. भूपिंद्र ¨सह ने कहा कि भारत सहित दक्षिण पूर्व एशिया के देशों को चाहे 27 मार्च 2014 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लयूएचओ)द्वारा पोलियो मुक्त होने का दर्जा दे दिया था, फिर भी दुनिया के अंदर अभी भी वाइल्ड पोलियो वायरस का संचार जारी है। वर्ष 2016 के दौरान भी पाकिस्तान में पोलियो का एक केस सामने आ चुका है, इसलिए हमारे पड़ोसी देशों जैसे पाकिस्तान, अफगानिस्तान में इस वायरस के संचार को रद नही किया जा सकता। अभी भी इस पोलियो के खात्मे के लिए हमें ओर मेहनत करने की आवश्यकता है। इस मौके पर रोटरी जिला गवर्नर डॉ. सर्वजीत ¨सह ने रोटरी इंटरनेशनल द्वारा समाज की सेवा में किए जा रहे अन्य कार्यो बारे जानकारी दी। विधायक अमित विज ने पोलियो ई-रेडीकेशन प्रोग्राम की सफलता पर रोटरी इंटरनेशनल व स्वास्थ्य विभाग पठानकोट को बधाई दी तथा पोलियो के खात्मे हेतु कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. नरेश कांसरा,जिला सेहत अफसर डॉ. तरसेम ¨सह, सीनियर मेडिकल अफसर इंचार्ज पठानकोट डॉ. भूपिंद्र ¨सह, डॉ. प्रियंका,रोटेरियन गुरजीत ¨सह सेठी, अनिल खन्ना, गौतम महाजन, विनय जोशी, रजनीश वर्मा, जसपाल ¨सह, मास मीडिया इंचार्ज गुरिंद्र कौर, अमनदीप ¨सह आदि उपस्थित थे। – See