गस्टर विक्की गौंडर से संबंधित दो लोगों के जिला पठानकोट के सीमावर्ती क्षेत्र से गुजरने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया है। क्षेत्र में दाखिल होने वाले सभी चौपहिया वाहनों की गहन जांच करने के बाद ही उन्हें आगे जाने दिया जा रहा है।
गैंगस्टर के रास्ते से निकलने की बात की पुष्टि डीएसपी ग्रामीण कुलदीप ठाकुर ने की। उन्होंने कहा कि पुलिस कंट्रोल रुम में मिली सूचना के बाद बमियाल व नरोट जैमल ¨सह एरिया में बनाए गए नाकों का आज उन्होंने खुद जायजा लिया और सभी वाहनों की अच्छी तरह से जांच करने के बाद ही उन्हें आगे भेजा गया।