इक सिगरेट-बीड़ी घटाउंदी है

सिविल अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ.नरेश कांसरा के नेतृत्व में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के संबंध में जिला स्तरीय जागरूकता वर्कशॉप लगाई गई। इसमें जिला के सेहत अधिकारियों सहित कर्मियों ने भाग लिया। डिप्टी कमिश्नर नीलिमा समारोह में मुख्य मेहमान के रूप में मौजूद रही।

उन्होंने वर्कशाप में भाग लेने वालों को तंबाकू का सेवन न करने की शपथ भी दिलाई। सभी अधिकारियों सहित मरीजों, उनके सहयोगियों ने प्रण लिया कि वह खुद तंबाकू का सेवन नही करेंगे वहीं औरों को भी इस ओर जागरूक करेंगे।

वर्कशाप में सिविल सर्जन डाक्टर नरेश कांसरा ने कहा कि मई महीना एंटी तंबाकू महीने के तौर पर मनाया गया है। तंबाकू मुक्त पंजाब मुहिम पब्लिसिटी वैन की शुरूआत की जा चुकी है। इनके बाद मेडिकल विशेषज्ञ डा.एमएल अत्री ने कहा कि तंबाकू में अनेक किस्म के खतरनाक पदार्थ होते है। सिगरेट में निकोटीन समेत 4 हजार ऐसे जहरीले पदार्थ पाए जाते है, जो कैंसर का मुख्य कारण बनते है।

इनमें 90 फीसदी मुंह के कैंसर का कारण तंबाकू का प्रयोग है। भारत में रोजाना 3500 मौते तंबाकू से होने वाली बीमारियों के कारण होती है। मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर सोनिया मिश्रा ने कहा कि तंबाकूनोशी किसी भी रूप के सात सेहत के लिए जानलेवा है। इससे मुंह का कैंसर, पेट का कैंसर, जीभ का कैंसर, दांतो का कैंसर, सांस वाली नाली का कैंसर, ब्लड, प्रेशर, दिल का दौरा आदि बीमारिया बो सकती है।

इसी प्रकार डॉ.प्रियंका ठाकुर ने बताया कि सिगरेट एंड अन्य तंबाकू प्रोडक्ट एक्ट कोटपा 2003 की धारा 4, 5, 6ए, 6बी, 7, ड्रग एंड कास्मैटिक 1940 एक्ट, केयर एंड प्रोटेक्शन आफ चिल्ड्रन एक्ट, 2015, फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट 2006, द पोयाजिन एक्ट, 1919, मोटर व्हीकल एक्ट आदि के बारे भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी और इस एक्ट को सख्त के साथ करने की अपील की।

अंत में डिप्टी कमिश्नर नीलिमा ने कहा कि बढ़ रहे नशे की रोकथाम के लिए तंबाकू कंट्रोल एक्ट 2003 को सख्ती से लागू करने की मांग है। लाखों लोग तंबाकू का सेवन करने से कैंसर एवं अस्थमा, हार्ट अटैक जैसी बीमारियों की चपेट में आर अपनी जाने गंवा रहे हैं। इसे जड़ से समाप्त करने के लिए पूरे समाज को आगे आने की जरूरत है।

इस मौके पर डीएचओ डॉ.तरसेम ¨सह, डॉ.बल¨वद्र कुमार, डॉ.सुनीता शर्मा, सिमरणजीत ¨सह, मास मीडिया इंचार्ज गुरिन्द्र कौर, अमनदीप आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *