सरना में कार डिवाइडर से टकराई, तीन लोग जख्मी

शुक्रवारको पठानकोट-अमृतसर हाइवे पर सरना अड्डा में कार के आगे अचानक बाइक जाने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

हादसे में कार ड्राइवर और उसमें सवार दो महिलाएं जख्मी हो गई। घायल ड्राइवर को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जबकि महिलाओं को 108 एंबुलेंस के इएमटी संदीप सिंह और पायलट फतेह सिंह ने सिविल में भर्ती करवाया। घायल ममता, आशा शर्मा और ड्राइवर मनोज कुमार राम शरणम कालोनी के रहने वाले हैं। घायल आशा ने बताया कि वह कार में अमृतसर से पठानकोट की ओर रहे थे। सरना के निकट पहुंचे तो उनकी कार के आगे अचानक एक बाइक गई। उसे बचाने के चक्कर में उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई।

सिविल अस्पताल में भर्ती महिला और मौजूद 108 नंबर एंबुलेंस कर्मी। (दाएं) हादसे में क्षतिग्रस्त कार।

SOURCE: goo.gl/0TbF4V

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *