दिरेवन्यूपटवार यूनियन जिला पठानकोट के समूह सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधीश कार्यालय के समक्ष रोष प्रदर्शन किया। इसकी अध्यक्षता यूनियन प्रधान विजय कुमार जोशी की ओर से की गई। यह धरना सुबह 11 बजे से लेकर बाद दोपहर 3 बजे तक चला। इस दौरान यूनियन की ओर से प्रदेश सरकार के खिलाफ मांगों को लेकर रोष जताया गया।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यूनियन की ओर से 23 जून से अपना कार्य ठप्प कर हड़ताल की जाएगी, जिससे करीब 65 प्रतिशत लोग प्रभावित होंगे। क्योंकि बच्चों के सर्टीफिकेट, पेंशनर्ज, नीले कार्ड, इंतकाल, गिरदावरिया आदि कार्य नहीं हो सकेंगे। इस धरने का समर्थन कानूनगो एसोसिएशन के प्रधान अनिल कुमार, तहसील धारकलां प्रधान मेहर सिंह, उपप्रधान जोगिन्द्र सिंह, यशपाल बाजवा, सनम कुमार, सर्वजीत सिंह, रणदीप सिंह, भागमल, राजेश कुमार आदि भी उपस्थित थे।
दि रेवन्यू पटवार यूनियन पठानकोट के सदस्य मांगों को लेकर डीसी ऑफिस के समक्ष धरना-प्रदर्शन करते।
SOURCE: goo.gl/ngqxr4