सैली रोड पर टायर गोदाम में लगी आग, जेसीबी से दीवार व शटर तोड़ फायर ब्रिगेड ने दो घंटे में बुझाई

सैली रोड स्थित टायर के गोदाम में आग लगने से लाखों की कीमत के टायर जल गए। दो मंजिला गोदाम की दीवार को जेसीबी से तोड़कर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गोदाम के अंदर बिजली का कनेक्शन तक नहीं था लिहाजा आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है।

दोपहर 2 बजे सैली रोड स्थित ट्रक यूनियन की मार्केट में टायर गोदाम में आग लगने की जानकारी पर फायर ब्रिगेड की मिशन रोड से एक गाड़ी मौके पर पहुंची। इसके बाद धीरे-धीरे मॉडल टाउन और दीनानगर से

फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को मौके पर आग से निपटने को बुलाया गया। टायरों को लगी आग इतनी भयानक थी कि आसमान में काले गुब्बार छा गए और गोदाम के भीतर से आग की लपटे उठती रही।

3 बजे आग नहीं बुझी तो जेसीबी बुलाकर बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से की दीवार और निचले शट्टर को तोड़ा गया जिससे फायर टेंडर से पानी की बौछारें छोड़कर आग पर गई। साढ़े 3 बजे फायर ब्रिगेड की पांचवीं गाड़ी के साथ आग पर पूरी तरह से काबू किया गया।

फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां पहुंची

सब डिवीजनल फायर अफसर नत्थू राम ने बताया कि टायर

को लगी आग को बुझाने में दो घंटे लगे हैं। मौके पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां पहुंची थीं। टायर गोदाम के मालिक बलजीत सिंह ने बताया कि दोपहर बाद उन्हें गोदाम में आग लगने की जानकारी मिली थी।

गोदाम में नए टायर व स्क्रैप थे

गोदाम में नए टायर और स्क्रैप भी पड़ा हुआ था। गोदाम के भीतर बिजली का कनेक्शन भी नहीं है। किसी की शरारत हो सकती है जिसने शट्टर के रास्ते से चिंगारी भीतर फेंकी है जिसकी वजह से आग लगी होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + 4 =

Scroll to Top